Saturday, May 18th, 2024

बीयू बीस से लेगा कोर्सवर्क का ओपनबुक एग्जाम, आज दोपहर होगी आकस्मिक ईसी

भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की 2019 में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों की कासेवर्क एग्जाम बीस अक्टूबर से हो रहे हैं। एग्जाम के लिए बीयू ने दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। एग्जाम ओपन बुक सिस्टम से किए जा रहे हैं, जो 22 अक्टूबर तक चलेगी। बीयू सुबह साढ़े सात बजे पेपर को वेबसाइट पर अपलोड कर देगा। विद्यार्थी पेपर हल कर दो बजे तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से बीयू भेजेंगे। स्पीड पोस्ट की रसीद को विद्यार्थी अपने एचओडी को व्हाटसअप करेंगे। दो बजे के बाद कापी को बीयू स्वीकृत नहीं करेगा। स्थानीय विद्यार्थियों को बीयू पहुंचकर अपनी कापी जमा करना अनिवार्य किया गया है। समय बीतने के बाद बीयू कापी पहुंचती हैं, तो विद्यार्थी की परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी। विद्यार्थियों को बीस पेज की कापी तैयार करना होगी, जिसमें उन्हें हरेक प्रश्न का उत्तर अधिकतम 400 शब्दों में लिखना है। इससे ज्यादा लिखे शब्दों को मूल्यांकन के दौरान तवज्जो नहीं दी जाएगी। परीक्षा में करीब 900 विद्यार्थी शामिल होंगे।

आज होगी रिजल्ट तैयार करने वाली एजेंसी का चयन
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में आज दोपहर तीन बजे कार्यपरिषद की बैठक रखी गई है। ये बैठक आनलाइन आयोजित की जाएगी। बैठक कराने का खास कारण बीयू के तीन लाख विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार करने वाली एजेंसी का चयन करना। इसके लिए टेंडर बुला लिए गए हैं। इसमें ओसवाल, डीएमसी नागपुर और मुंबई की एक कंपनी का चयन किया गया है। शासन के निर्देशानुसार बीयू को अंतिम सेमेस्टर व वर्ष रिजल्ट तीस अक्टूबर तक देना हैं। जबकि प्रथम और द्वितीय वर्ष के रिजल्ट तीस सितंबर तक जारी करना थे, जो बीयू नहीं कर सका है।

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

6 + 5 =

पाठको की राय